इनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथारिटी की ओर से गांव बडियाला की खड्ड को वातावरण क्लीयरेंस जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कार्यकारी इंजीनियर जल निकास-कम-माइनिंग व जियोलाजी मंडल होशियारपुर दमनदीप सिंह गिल ने बताया कि इनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथारिटी की ओर से गांव बडियाला की खड्ड को वातावरण क्लीयरेंस दी गई है। उन्होंने बताया कि रेत माइनिंग प्रोजैक्ट गांव बडियाल, तहसील व जिला होशियारपुर में स्थित चोअ बैड की जमीन से रेत की माइनिंग करने के लिए एस.ई.आई.ए.ए पंजाब की ओर से ई.सी पहचान नंबर ई.सी24बी0107पी.बी.593670एन व फाइल नंबर 204/ई.सी/एफ/ 72 के माध्यम से हमारे वातावरण सलाहकार मैसर्ज ईको पर्यावरण लेबोरेट्रीज व कंसलटेंट की ओर से वातावरण क्लीयरेंस जारी की गई है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि वातावरण क्लीयरेंस व पालन करने वाली शर्तों की कापी प्रोजैक्ट प्रोपोनेंट के पास उपलब्ध है औऱ यह वातावरण क्लीयरेंस पोर्टल (https://parivesh.nic.in) पर भी देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति उनसे उनके कार्यालय नहर कालोनी, डगाना रोड होशियारपुर व मैसर्ज ईको पर्यावरण लेबोरेट्रीज व कंसलटेंट प्राईवेट लिमिटेड ई-207, औद्योगिक क्षेत्र, फेज- 8-बी, सैक्टर-74 मोहाली, फोन नंबर 9888908258 से संपर्क कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here