स्पैशल बच्चों ने ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल में मोमबत्तियों की लगाई प्रदर्शनी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल के स्पैशल बच्चों द्वारा ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल में मोमबत्तियों की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रो. कश्मीर, प्रो. वरूण शुक्ला, प्रो. राजिन्दर चड्ढा, प्रो. अमित जी ने किया। ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल के संचालक प्रो. मनोज कपूर प्रत्येक वर्ष इन बच्चों द्वारा बनाई मोमबत्तियों की प्रदर्शनी स्कूल में लगवाते हैं और विद्यार्थियों को प्रेरित करते हैं कि यह समाज का हिस्सा है और हमें इनकी मदद करनी चाहिए।

Advertisements

स्पैशल बच्चों द्वारा बनाई जैल कैंडलस, फलोटिंग कैंडलज़, वैक्स कैंडलज़, डैकोरेट कैंडलज़ विद्यार्थियों द्वारा खूब पसन्द की गई। इस अवसर पर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान स. मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़ जी ने मनोज कुमार का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रि. शैली शर्मा, इन्दू बाला, गुरू प्रसाद, सुनीता रानी, रोहित , अर्षवीर, बलजिन्दर, जसकरन इत्यादि स्पैशल बच्चे तथा अध्यापक भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here