दशमेश गर्ल्स महाविद्यालय में नेशनल साइंस डे पर लगाई गई प्रदर्शनी  

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। दशमेश गर्ल्स महाविद्यालय चक्क अल्लाह बख्श, मुकेरिया में प्राचार्य डॉ. करमजीत कौर के नेतृत्व में नेशनल साइंस डे पर विभिन्न विभागों की ओर से साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री,बॉटनी, जूलोजी, गणित विभागों की छात्राओं ने अपने मॉडल बनाए और उनकी कार्यप्रणाली से दर्शकों को अवगत करवाया।

Advertisements

इसमें प्रथम पुरस्कार विजेता बी.एस.सी (नॉन मेडिकल समस्तर-पांच ) की छात्राएं( मॉडल- जनरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी यूजिंग रेन वाटर) अदिति कोंडल ,कामिनी ,सुनंदा, सुषमा, दीक्षा को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार (माडल-मैग्नेटिक इंडक्शन) बी.एस.ई (समस्तर-पांच) की छात्रा प्रियंका,मोना, सिमरन, प्रिया और तृतीय पुरस्कार (माडल-स्लाइड प्रोजेक्टर )बी.एस.सी (समस्तर-3)रागिनी शर्मा, सतिंदर कौर, प्रीति, सरबजीत कौर एवं (माडल- वाटर डिस्पेंसर) पल्लवी और निशा को मिला।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. करमजीत कौर ने प्रो.नीना ऋषि,प्रो.अनु लता,प्रो. शिखा शर्मा,प्रो. नरपिंदर कौर,प्रो.एकता, प्रो. निधि एवं छात्राओं को बढ़िया प्रदर्शनी  लगाने के लिए शुभकामनाएं दी।सम्बन्धित फोटो 8 Hsp 2साइंस डे पर लगाई गई  प्रदर्शनी को देखते हुए शिक्षक।  विधार्थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here