लोकसभा सीट होशियारपुरः दविंदर सिंह निवासी बसंत बिहार ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर से नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन आज एक आजाद उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। यह जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर-कम-डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि आज दविंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह, बसंत विहार, होशियारपुर ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए अब तक कुल 2 नामांकन दाखिल हो चुके हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि 11 और 12 मई को छुट्टियों के अलावा 14 मई तक नामांकन भरे जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि नामांकन कल 10 मई को भी दाखिल किया जा सकता है, क्योंकि भगवान परशुराम जयंती का अवकाश परक्राम्य लिखत अधिनियम-1881 के तहत नहीं आता है। उन्होंने बताया कि 11 मई को द्वितीय शनिवार और 12 मई को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र जमा नहीं किये जा सकेंगे।उन्होंने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 17 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि एक जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा और चार जून को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 6 जून 2024 को पूरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here