12वीं परिणामः खुड्डा के सनप्रीत ने चौथा, कमाही देवी के रोहित, पलक व अल्ला बख्श की सिमरनजोत ने 8वां रैंक किया हासिल, 16 बच्चे मैरिट में

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), संदीप डोगरा। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। घोषित किए गए परिणाम के तहत 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूल खुड्डा के सनप्रीत सिंह पुत्र चरनजीत सिंह ने 99.40 प्रतिशत अंक लेकर जिले में पहला और पंजाब में चौथा स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है। इसके अलावा सरकारी स्कूल कमाही देवी के रोहित बब्बर पुत्र भूपिंदर सिंह तथा पलक पुत्री सतीश कुमार के अलावा जत्थेदार भाई कुलदीप सिंह मैमोरियल चक्क अल्ला बख्श मुकेरियां की सिमरनजोत पुत्री हरजिंदर सिंह ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में दूसरा व प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

Advertisements

मूल राज देवी चंद कपूर एसडी पब्लिक स्कूल गढ़शंकर की गुरलीन कौर पुत्री सरवन सिंह ने 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में तीसरा व पंजाब में 9वां स्थान प्राप्त किया है। कमाही देवी स्कूल की तनवीर कौर पुत्र हरदीप सिंह, जानवी जरियाल पुत्री बलजिंदर सिंह तथा मोनिका सिंह पुत्री अशोक कुमार ने 98.20 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में 10वां स्थान पाया है। सरकारी स्कूल हाजीपुर की सानिया पुत्री राजिंदर कुमार ने भी प्रदेश में 10वां रैंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। जीटीवी खालसा स्कूल दसूहा के अमित विक्रम मंगल पुत्र राजेश कुमार ने भी 10वां रैंक पाया है। 98 प्रतिशत अंक लेकर कमाही देवी सरकारी स्कूल के हर्षदीप सिंह पुत्र मनोहर लाल ने प्रदेश में 11वां रैंक पाया है।

जीटीवी खालसा स्कूल दसूहा के भवनप्रीत सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह तथा जत्थेदार भाई कुलदीप सिंह मैमोरियल स्कूल चक्क अल्ला बख्श मुकेरियां की पायल पुत्री अशोक कुमार ने 97.60 प्रतिशत अंक लेकर 13वां रैंक हासिल किया तथा इसी स्कूल के जशनप्रीत कौर पुत्री कुलविंदर सिंह 97.40 प्रतिशत अंक लेकर 14वां रैंक पाया और ट्रिपल एम होशियारपुर की गुरलीन कौर पुत्री सुखदेव सिंह ने 97.40 प्रतिशत अंक लेकर पंजाब में 14वां रैंक हासिल किया है तथा कमाही देवी स्कूल की रितिका पुत्री राज कुमार ने 97.40 प्रतिशत अंक लेकर 14वां रैंक हासिल किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी गुरिंदरजीत कौर ने मैरिट में आने वाले तथा अन्य सभी उतीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि पूरा परिणाम 1 मई को जारी किया जाएगा तथा फिलहाल बोर्ड द्वारा मैरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों की जानकारी सांझा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here