क्षमता के अनुसार हर इंसान लगाए पौधे: गुरमीत कौर

plantation-govt-school-kotla-nodh-singh-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): वन महोत्सव के अवसर पर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कोटला नोध सिंह में पौधारोपण किया गया एवं छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में शामिल शिक्षा विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र एवं शिक्षक—शिक्षिकाओं के द्वारा पौधे लगाए गए। वहीं छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से जानकारी दी गई।

Advertisements

स्कूल प्रिंसिपल गुरमीत कौर ने स्वागत भाषण दिया। प्रिंसिपल डाइट सुखविंदर कौर व सीनियर लेक्चरर दर्शन सिंह ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने वन एवं पर्यावरण की सुरक्षा पर प्रकाश डाला और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य अध्यापक रविंद्रपाल सिंह लुगाणा ने भी जीवन में वन एवं पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्ष का रहना जरूरी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया के वह अपनी भूमि की क्षमता के अनुसार पौधा लगा सकते हैं। सरकार द्वारा इसके लिए नि:शुल्क पौधा वितरण की व्यवस्था की है जिसके लिए सिर्फ एक आवेदन फॉर्म भरना होता है।

इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा इस दौरान आम, सागवान, हरड, बहेड़ा, अमरूद सहित अन्य कई प्रकार के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर प्रिंसिपल गुरमीत कौर, मुख्याध्यापिका सुरजीत कौर, ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी-1ए करनैल सिंह मठारू, गुरमेल सिंह, रजनीश कुमार गुलियानी, प्रभजीत सिंह नेनौवाल जटां, परमजीत कौर, इंदरजीत कौर सरपंच, मनजीत कौर, सरबजीत कौर, मितलेश कुमारी, नन्नी, केसर आलम, अमृतपाल कौर, प्रवीन गुलियानी, कमलदीप कौर सटियाणा, सुखबीर सिंह शेरपुर गुलिंड, सिमरजीत कौर, प्रभजोत सिंह मठारू, कुलविंदर कौर और स्कूली बच्चों ने पौधारोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here