आधस परिवार के बच्चों को शिक्षा के महत्व से करवाया अवगत

aadi-dharam-samaj-organised-seminaar-education-hoshiarpur-punjab.JPG

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आदि धर्म समाज (भारत) की तरफ से मुख्य संचालक दर्शन रत्न (रावण) की अध्यक्षता में आधस परिवार होशियारपुर ने शिक्षा विषय पर सैमीनार करवाया। इसमें आधस परिवार के बच्चों व अध्यापकों ने भाग लयिा। इस मौके पर दर्शन रत्न ने उपस्थिति को शिक्षा के महत्व और इसे प्रत्येक के लिए जालिमी बताया। उन्होंने बताया कि शिक्षा का जीवन में क्या महत्व है।

Advertisements

aadi-dharam-samaj-organised-seminaar-education-hoshiarpur-punjab.JPG

इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने शिक्षा जरुरी क्यों विषय पर अपने-अपने विचार पेश किया तथा बच्चों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी लग्न के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर आधस परिवार होशियारपुर के प्रधान विनोद भोल, प्रो. राकेश, अध्यापक प्रदीप कुमार, रविंदर कुमार, अनिल हंस, सतनाम, रोहित, अजय, कुक्कू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here