पांवटा साहिब में हुई लैंडस्लाइडिंग, कार सवार 2 की मौत

हिमाचल प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। पांवटा साहिब हाटकोटी-त्युणी एनएच-707 पर स्नेल नामक स्थान पर अचानक लैंडस्लाइड होने का समाचार प्राप्त हुआ हैं। इस दौरान यहां से निकल रही एक बोलेरो गाड़ी मलबे और चट्टानों की चपेट में आ गई। इस हादसे में गाड़ी  सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी मुताबक कुड्डू और स्नेल के बीच मुंगरा बाईपास के साथ अचानक भारी लैंडस्लाइड हो गया। प्रशासन को सूचना मिलते ही मलबा हटाने का कार्य शुरू हुआ।

Advertisements

मृतकों की पहचान सतीश चौहान पुत्र प्रीतम सिंह (52) निवासी गांव धारा, डाकघर धारा व तहसील रोहड़ू तथा विशंबर शर्मा पुत्र स्वर्गीय केशव राम (50) निवासी गांव पलकन, डाकघर व तहसील रोहड़ू के रूप में हुई है। दरअसल सड़क के इस हिस्से में राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां गलत ढंग से हो रही कटिंग चट्टाने खिसकने का कारण बनी। हालांकि स्थानीय लोगों ने कंपनी को कई बार इस संबंध में बताया था, मगर काम में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसकी वजह से हादसा हुआ और दो लोगों की जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here