समाज सेवी प्यारे लाल ने मासिक 10 हजार रूपए सांझी रसोई को देने की घोषणा की

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। समाज सेवी प्यारे लाल सैनी ने सांझी रसोई प्रोजैक्ट की आम लोगों के लिए अहमियत देखते हुए सांझी रसोई फंड के लिए हर माह 10 हजार रु पये देने की घोषणा की है व भरोसा दिलाया है कि वे जिला रैड क्रास सोसायटी के साथ मिलकर भविष्य में भी जन कल्याण कार्यों में अपना योगदान देते रहेंगे। यह विचार सैनी ने जिलाधीश ईशा कालिया के साथ भेंट वार्ता के दौरान रखे। इस दौरान जिलाधीश ईशा कालिया ने समाज सेवी प्यारे लाल सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि दानी सज्जनों के सहयोग के कारण ही जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे सांझी रसोई प्रोजैक्ट को भारी प्रोत्साहन मिला है।

Advertisements

-दानी सज्जनों के सहयोग से सांझी रसोई को मिल रहा भारी प्रोत्साहन: जिलाधीश ईशा कालिया

उन्होंने कहा कि दानी सज्जनों की ओर से अब तक 3504354 रुपये का सांझी रसोई में योगदान दिया जा चुका है और अब तक 203873 लोग सांझी रसोई में 10 रु पये में पेट भर पौष्टिक भोजन कर चुके हैं। जिलाधीश ने दानी सज्जनों की ओर से डाले गए योगदान का जहां आभार प्रकट किया वहीं अन्य दानी सज्जनों को भी अपील करते हुए सांझी रसोई में अधिक से अधिक योगदान देने को कहा। उन्होंने शहर वासियों को अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक अपने यादगार दिन बुक-ए-डे योजना के अंतर्गत पहले से ही बुक करवा ले और इन यादगारी पलों को सांझी रसोई में लोगों के साथ सांझा करें। उन्होंने कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से 10 रुपये में पेट भर खाना खिलाने वाला यह प्रोजैक्ट लगातार चलता रहे, इसलिए शहर वासी अपना हर संभव योगदान दें। उन्होंने कहा कि विशेष दिन यहां मनाने से दानी सज्जनों को मानवता की सेवा करने का भी मौका मिलता है। इस दौरान सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी नरेश गुप्ता ने बताया कि पहले भी समाज सेवी प्यारे लाल सैनी सांझी रसोई को 6 लाख रु पये दे चुके हैं। इसके अलावा वे जिला रैड क्रास सोसायटी को लगभग 1 करोड़ 40 लाख रु पये का योगदान दे चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here