सेंट सोल्जर: छात्रों ने किया सब स्टेशन का दौरा, थ्यूरी के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी किया प्राप्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सेंट सोल्जर इंस्टिट्युट आफ फार्मेसी एंड पालीटेक्निक के इलेक्ट्रॉनिक तथा इलेक्ट्रिकल के छात्रों ने सब स्टेशन सैला खुर्द का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्रों को थ्युरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान देना था। कालेज प्रिंसिपल इंज. विमल कुमार पॉल ने बताया कि दौरे दौरान छात्रों ने बिजली की बाहर से आ रही सप्लाई, ट्रांसफार्मर की वर्किंग, सब स्टेशन से 9 फीडरों के 40 गावों ओर पेपर मिल को दी जाने वाली बिजली सप्लाई के बारे में बताया गया।

Advertisements

इसके इलावा छात्रों को लोड, आईसोलेटर, डीसी पावर सप्लाई, सीटी, पीटी, लाइटिनिंग, अरेस्टर्स, लोड पैनल ट्रोली तथा सर्कट ब्रेकर के बारे भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्रों ने बताया कि यह दौरा उनके लिए बेहद रुमांचित रहा। इस दौरान उन्हें विद्युत शक्ति, बिजली की आपूर्ति तथा घरों तक पहुंचने वाली बिजली के बारे में प्रैक्टिकल अनुभव हुआ। इस मौके पर छात्रों के साथ इंजीनियर रविंदर कुमार, दलजीत कौर तथा परषोतम भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here