श्रीराम गार्मेंटस के मालिक से अरोड़ा ने की भेंट, आग लगने से हुए नुकसान पर जताया दुख

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिवस चब्बेवाल-भाम मार्ग पर स्थित श्रीराम गार्मेंटस में आग लगने से हुए नुकसाम पर दुख प्रकट करते हुए कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि नियमानुसार सरकार से जो भी सहायता पीडि़त को मुहैया करवाई जाएगी। श्री अरोड़ा ने दुकान के मालिक से मिलकर इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए सांत्वना प्रकट की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस व्यापार सैल के महासचिव पार्षद सुदर्शन धीर भी उनके साथ मौजूद थे।

Advertisements

श्री अरोड़ा के माध्यम से दुकानदारों ने सरकार से की किसानों की तरह ही दुकानदारों की सहायता करने की अपील

इस मौके पर पार्षद धीर एवं अन्य दुकानदारों ने श्री अरोड़ा के माध्यम से सरकार से अपील की कि जिस प्रकार किसानों की फसल का नुकसान होने पर उन्हें सहायता भेंट की जाती है उसी प्रकार आग लगने की सूरत में दुकानदारों को भी सहायता के रुप में नुकसान की भरपाई अदा की जाए ताकि दुकानदार का कुछ दर्द तो कम हो सके और वह अपना कारोबार पुन: शुरु कर सके। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि वे इस संबंधी सरकार के ध्यान में लाएंगे ताकि इस बारे में भी कोई पॉलिसी बनाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here