सरकारी कालेज टांडा में विद्यार्थी यूनियन का हुआ गठन, दीप नरियाला बने प्रधान

टांडा उड़मुड (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल सरकारी कालेज टांडा में विद्याथी यूनियन का गठन किया गया। यूथ नेता सरपंच हरदीप साबी, पंचायत समति सदस्य मनी शहबाज़पुर, पार्षद गुरसेवक मार्शल, पार्षद बिल्लू सैनी, जस्सा पंडित व सन्नी पंडित की मौजूदगी में विद्यार्थियों ने सर्वसम्मति के साथ दीप नरियाला को टांडा कालेज विद्यार्थी यूनियन का अध्यक्ष चुना। जबकि लाली दुगरी व अमन ओहड़पुर को उपप्रधान चुना गया। इस दौरान सरपंच हरदीप साबी व् गुरसेवक मार्शल ने सबकी मौजूदगी में नवनियुक्त विद्यार्थी यूनियन को सम्मानित करते हुए विद्यार्थीओं तथा कालेज की बेहतरी के लिए काम करने के साथ साथ समाजिक बुराईयों के खि़लाफ़ लडऩे के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

इस दौरान नवनियुक्त प्रधान दीप नरियाला ने समूह विद्यार्थीओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह विद्यार्थीओं को पेश आने वाली मुश्किलों के हल के लिए हमेशा तत्पर होंगे। इस दौरान पूर्व प्रधान हैप्पी बस्ती, मंटू बैंचा, लब्भा ज़हूरा, लव दसमेश नगर, प्रदीप जाजा, मोनू भुंगा, सनी जसरा, गौरी हरियाणा, सोनू खुनखुन, लाली सैनपुर, पुनीत लोधीचक्क, मनदीप शहबाज़पुर, सिम्मी धालीवाल, सन्नी उड़मुड़, निक्कू संधू रड़ा, नीरज अहियापुर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here