सामाजिक संस्थाओं को रोड टैक्स से छूट और सस्ती बिजली करवाई जाएगी मुहैया:परमजीत सचदेवा

 
होशियारपुर (The Stellar News)। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा द्वारा आम आदमी पार्टी की नीतियों से जनता को रूबरू करवाने के लिए की जा रही नुक्कड़ बैठकों में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी के तहत विधानसभा हल्का में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित बैठकों को संबोधित करते हुए परमजीत सिंह सचदेवा ने आप सरकार आने पर शहर की नुहार बदलने का आश्वासन दिया। इस दौरान समाज सेवी संस्थाओं का हौंसला बढ़ाते हुए श्री सचदेवा ने कहा कि सरकारी योजनाएं जहां जनता के सहयोग से ही पूरी हो सकती हैं वहीं इनकी सफलता में सामाजिक संस्थाओं का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सामाजिक संस्थाओं को रोट टैक्स से छूट दिलाने और उन्हें सस्ती बिजली मुहैया करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकि वह और भी बढ़चढ़ कर सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में सहयोग कर सकें।

Advertisements

परमजीत सचदेवा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का समाज के पिछड़े वर्गों एवं जरुरतमंदों की सेवा का जो बीड़ा निस्वार्थ भाव से उठाया जाता है उसे उत्साहित करने और अन्य सामर्थ लोगों को इसके लिए प्रेरित करने हेतु आप सरकार विशेष प्रावधान करेगी ताकि अधिक से अधिक समाज सेवी संस्थाएं राज्य व अपने इलाके की तरक्की के लिए आगे आ सकें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बेहतर भविष्य और जनहितैषी नीतियों के निर्माण के लिए प्रदेश में आप सरकार बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान डालें। इस मौके पर शशी शारदा, हरजीत सैनी,जसवीर सिंह परमार, अवतार िसंह, हरभजन सिंह, मदन लाल सूद, गुरमेल सिंह तथा सतिंदर सिंह ने भी सचदेवा के हक में आवाज बुलंद करते हुए जनता से आप के हक में मतदान की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here