अरोड़ा ने दिया तोहफा: 66 केवी सब स्टेशन माल रोड जनता को किया समर्पित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने होशियारपुर वासियों को गर्मियों के इस सीजन में एक शानदार तोहफा दिया है। उन्होंने आज शहर वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज 66 केवी 12.5. एम.वी.ए. सब स्टेशन माल रोड होशियारपुर जनता को समर्पित कर दिया है। इसके शुरु होने से शहर वासियों को जहां गर्मियों में अब निर्विघ्न बिजली सप्लाई मिलेगी वहीं इसके साथ ही इलाके में नए उद्योगों को बिजली कनेक्शन तुरंत दिए जा सकेंगे, जिससे इलाके की तरक्की भी होगी। कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि यह सब-स्टेशन बनाने से होशियारपुर पंजाब का पहला ऐसा शहर बन गया है, जिसमें करीब 22 करोड़ की लागत से 66 के.वी. अंडर ग्राउंड केबल डालकर रिंग मेन सिस्टम चालू कर चार बिजली घरों 66 केवी माल रोड-सब स्टेशन, 66 केवी गऊशाला बाजार सब स्टेशन, 66 केवी सर्कल आफिस सब स्टेशन व 66 केवी साधु आश्रम सब स्टेशन को आपस में जोड़ा गया है ताकि किसी भी सब स्टेशन पर खराबी आने पर सप्लाई दूसरी तरफ से चलाई जा सके व उपभोक्ता को निर्विघ्न सप्लाई दी जा सके।

Advertisements

सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि इस सब-स्टेशन के शुरु होने से होशियारपुर शहर के 56155 उपभोक्ताओं, दुकानदार, व्यापारिक संस्थानों को बढिय़ा बिजली सप्लाई मिलेगी व फाल्ट आने पर फीडर नए व छोटे होने के कारण सप्लाई तुरंत बहाल की जा सकेगी। इस दौरान उन्होंने पंजाब पावर कार्पोरेशन के सी.एम.डी. इंजीनियर बलदेव सिंह सरां, उनकी पूरी टीम व निर्माण संस्था ग्रीड को धन्यवाद किया, जिन्होंने दिन रात मेहनत कर इस गर्मी के सीजन में यह अंडर ग्राउंड 66 केवी सिस्टम व बिजली घर इलाके की मांग को मुख्य रखते हुए पूरा करवाया।

पावर कार्पोरेशन होशियारपुर के एस.ई.पी. एस. खांबा ने बताया कि इस सब-स्टेशन के चालू होने पर पहले करीब 22500 उपभोक्ताओं को एक फीडर के माध्यम से 66 केवी साधु आश्रम से सप्लाई मिलती थी व खराबी आने या बंद होने पर करीब आधे होशियारपुर की बिजली बंद हो जाती थी, लेकिन इस बिजली घर से पांच नए फीडर चालू गिए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को निर्विघ्न सप्लाई मिलेगी। इस मौके पर एक्सियन सिटी इंजीनियर मनरुप सिंह, एक्सियन सब स्टेशन इंजीनियर जसविंदर सिंह विरदी, पॉवर कार्पोरेशन के अन्य अधिकारियों के अलावा शादी लाल, सुरिंदर पाल सिद्धू, दीपक पुरी, गुलशन राय भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here