दुखद: बिजली के पोल से गिरने से लाइनमैन मेजर सिंह की मौत, विभाग एवं गांव में शोक की लहर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर स्थित गांव नसराला के नजदीक बिजली के पोल से गिरने से सर में चोट लगने के कारण लाईनमैन के गंभीर घायल होने एवं उपचार दौरान उनकी मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार मेजर सिंह पुत्र वीर चंद निवासी बैंसा खुर्द थाना बुल्लोवाल जोकि बिजली विभाग के सबअर्बन डिवीजन होशियारपुर में लाईनमैन के पद पर तैनात थे। आज 4 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह 8.45 बजे के करीब उन्हें नसराला नरिंदरा धर्म कंडा के समीप बिजली सप्लाई ठीक करने के लिए फोन आया। जिस पर वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

Advertisements

इस दौरान जब मेजर सिंह बिजली सप्लाई ठीक करने के लिए जैसे ही पोल पर चढ़े तो अचानक ही नीचे गिर गए और नीचे नाला होने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। जिन्हें तुरंत निजी अस्पाताल ले जाया गया। जहां पर ईलाज दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हादसे से जहां उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई वहीं विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी भी शोक में डूब गए। मेजर सिंह बहुत ही सरल एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे तथा विभाग के प्रति उनकी निष्ठा इसी बात से जाहिर होती थी कि ड्यूटी के बाद भी जब भी उन्हें इमरजैंसी कॉल पर बुलाया जाता वह बिना देरी एवं बिना किसी तनाव के तुरंत फॉल्ट ठीक करने पहुंचते। उनकी नम्र स्वभाव के चलते उन्हें हर कोई सम्मान की दृष्टि से देखाता था और उनके जाने के बाद भी देखा जाता रहेगा। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर बनती कार्यवाही आरंभ कर दी थी।

मेजर सिंह के जाने से उनके परिवार पर जो दुखों का पहाड़ टूटा उसका दर्द तो वही जानते हैं, मगर मेजर सिंह जैसे कर्मचारी की कमी विभाग को भी हमेशा खलती रहेगी।

2 COMMENTS

  1. Very sad and tragic. But why linemen are not provided with protective gear like helmets and harness belts . PSPCL department should be held liable for this death

  2. This is very bad news . He was such a good person and had done all the responsibilities to his best efforts. RIP ! to his departed soul.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here