15वां कंवरजीत सिंह कमल यादगारी क्रिकेट टूर्नामैंट रहा चंडीगढ़ के नाम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी होशियारपुर की तरफ से सोसायटी प्रधान एवं पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की अगवाई में 15 वां कंवरजीत सिंह कमल यादगरी आल इंडिया टी-20 अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामैंट नारू नंगल की ग्राउंड में करवाया गया। टूर्नामैंट में भारत की प्रसिद्ध 8 टीमों ने भाग लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए कुलदीप धामी ने बताया कि फाइनल मैच चैंपियन क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ और गुंनु क्रिकेट अकादमी होशियारपुर के बीच खेला गया। चंडीगड़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 143 रन बनाए। अनमोल ने 37 रनों के योगदान डाला, कप्तान सुखमन ने 25 रन बनाए।

Advertisements

गुंन्नु क्रिकेट अकादमी होशियारपुर के तरफ से गेंदबाजी करते 20 रन देकर 6 खिलाडिय़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। होशियारपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 104 रन पर आल आउट हो गई। जिसमें शुभम हांडा ने 35 रन, करण शर्मा ने 24 रनों का योगदान डाला। चंडीगढ़ की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 6 खिलाडिय़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस फाईनल में बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले अनमोल को मैन ऑफ दा मैच तथा चंडीगढ़ के कैप्टन सुखमन को प्लेयर ऑफ दा टूर्नामैंट घोषित किया गया।

इस मौकेे पर विजेता टीम को 12000 व उपविजेता को 6000 रुपए तथा ट्राफियों के साथ सम्मानित किया। इस फाईनल मैच में विशेष तौर पर पहुंचे जगीर सिंह ने संयुक्त तौर पर खिलाडिय़ों को ईनाम वितरित किए। टूर्नामैंट में इम्पायर की भूमिका दलजीत इंजी व दीपक बाली ने बाखूबी निभाई। स्क्रोरिंग की भूमिका ओमन ने निभाई। इस अवसर पर रणजोत सिंह बाला, सुखविंदर, मनजीत सिंह, तारा चंद, डा. जोगिंदर, प्रिंस सचदेवा, बबलू, अशोक शर्मा, साहिब धामी, लखविंदर लक्की, सन्नी, मुनीश पाल, रवि वर्मा, सुखवंत सिंह, नीरज शर्मा आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here