लोगों के साथ-साथ दुकानदार खुद भी ऑन लाइन खरीददारी न करके दुकानों से खरीदें सामान: कुलविंदर लक्की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सामान की ऑन लाइन बिक्री के कारण दुकानदारों की व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। कंपनियां ऑन लाइन के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा दे रही हैं तथा उनके द्वारा ऑन लाइन एवं रिटेल में दिए जाने वाले भाव में जमीन आसमान का अंतर होता है। जिसके चलते हर कोई ऑन शापिंग को पहल देने लगा है। जिससे छोटे एवं मध्यमवर्ग के दुकानदारों के लिए व्यावसाये चलाने की दुविधा खड़ी हो चुकी है। इसलिए जरुरी है कि हम सभी अपने आसपास एवं शहर के दुकानदारों से ही चीज़ खरीदें। यह बात महाबली महावीर सेवा समिति के प्रधान युवा समाज सेवी कुलविंदर लक्की ने कही। लक्की ने कहा कि ऑन लाइन रेट में अंतर होने के कारण कई दुकानदार भी ऑन लाइन चीजें मंगवाकर या तो सेल करते हैं या फिर घर में प्रयोग करने के लिए मंगवाते हैं।

Advertisements

अगर दुकानदार ही खुद ऐसे करेंगे तो दूसरों को कैसे कहा जा सकेगा कि आम लोग भी दुकानों पर आकर उनसे सामान खरीदें। इसलिए दुकानदारों को खुद भी चाहिए कि वे अपनी व परिवार की जरुरत का सामान अपने साथी व शहर के दुकानदारों से खरीदें। अगर दुकानदार खुद ऐसा करेंगे तो ही दूसरों को कह पाएंगे कि दुकानों से सामान खरीदें। लक्की ने कहा कि ऑन लाइन शापिंग के बढ़ते क्रेज को कम करने एवं रोकने के लिए दुकानदारों को पहल करनी होगी तथा लोगों को भी यह बात सोचनी होगी कि अगर वे अपने शहर के दुकानदारों से सामान खरीदेंगे तो पैसा अपने शहर एवं बाजार में रहेगा, जिससे शहर का विकास होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here