कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात और धरना प्रदर्शन की राजनीति पंजाब की तरक्की के लिए खतरनाक: संजीव कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की सड़कों पर लग रहे धरना और बिगड़ती कानून व्यवस्था से आज हर कोई चिंतित नजर आ रहे हैं। जाने-माने शिक्षाविद और समाज सेवी संजीव कुमार ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जहां से अगर उद्योग प्लान कर गया तो पंजाब को बर्बादी से कोई नहीं बचा सकता। पंजाब पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है और बिगड़ती कानून व्यवस्था व सड़कों पर आए दिन लग रहे धर्मों से लोग इतने परेशान हो चुके हैं कि वह जहां से पलायन करने के लिए मजबूर नजर आ रहे हैं यह किसी भी प्रदेश के लिए सबसे खतरनाक बात हो सकती है। व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए सभी धर्मों सभी राजनीतिक दलों को मिल बैठकर सोचना होगा।
संजीव कुमार ने कहा कि बढ़ रही धार्मिक कट्टरता भी चिंता का सबब बन रही है जिसके ऊपर ध्यान देने की जरूरत है। संजीव कुमार ने कहा कि लग रहा है कि सरकार राजनीतिक कारणों के दबाव के चलते हुए इन धरना प्रदर्शनों को खत्म कर पाने में विफल साबित हो रही है।अगर सरकार इसके ऊपर कोई ठोस कदम उठाएगी तो शायद उसकी लोकप्रियता में और इजाफा होगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here