देश में एकजुटता और भाईचारे को मजबूत बनाते हैं हमारे त्यौहार: डिंपल अरोड़ा/दीप भट्टी


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कार्तिक मास के कृष्ण पत्र की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी मनाई जाती है। इस व्रत का इंतजार महिलाओं को पूरे वर्ष रहता है। यह व्रत महिलाएं अपने बच्चों के लिए लंबी आयु तथा सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत रखती हैं। हमारी भारतीय संस्कृति में हर दिन का विशेष महत्व है तथा हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें इस संस्कृति में जन्म मिला और हम इसका अनुसरन कर रहे हैं। यह बात कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की बेटी डिंपल अरोड़ा व सिंपल अरोड़ा वैल्फेयर सोसायटी की प्रधान दीप भट्टी ने सभी को इस व्रत एवं दीपावली की बधाई देते हुए कही।

Advertisements

दीप भट्टी ने कहा कि इस दिन महिलाएं अहोई माता की पूजा करती हैं और निर्जला व्रत करती हैं। मान्यताओं के अनुसार इसदिन का बहुत महत्व है तथा व्रत कथा उपरांत महिलाएं शाम को तारे को अघ्र्य देकर व्रत खोलती हैं। दीप भट्टी ने कहा कि दिन त्यौहार आने से बाजारों में भी रौनक रहती है तथा लोग अपनी जरुरत का सामान खरीदते हैं, जिससे रुपये का आवागमन होने से हर घर खुशहाली आती है। उन्होंने सभी से अपील की कि इन दिनों को परंपरा एवं पूरी श्रद्धा से मनाएं तथा एक-दूसरे की खुशी में शामिल होकर इनकी महत्ता को और भी बढ़ाएं। इससे हमारी एकता एवं भाईचारा और भी मजबूत होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here