किसानों के रोष को और भडक़ा रहा है केन्द्र सरकार का तानाशाह रवैया: दिनेश वालिया

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेसी युवा नेता दिनेश वालिया ने किसानों द्वारा किए जा रहे संघर्ष का समर्थन करते हुए केन्द्र सरकार को जमकर कोसा है। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दिनेश वालिया ने कहा कि सरकार का तानाशाह रवैया यह सिद्ध कर रहा है कि केन्द्र सरकार पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा पिछले कई दिनों से किए जा रहे विरोध के बावजूद भी केन्द्र सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला है उन्होंने कहा कि अगर आम नागरिक अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाते हैं तो केन्द्र द्वारा उस आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली पहुंचे किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपनाकर केन्द्र सरकार किसानों के रोष को और भडक़ा रही है।

Advertisements

वहीं, उन्होंने खट्टर सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाना के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी किसानों के विरोध में साथ देने की बजाए इसे पंजाब सरकार की अपना पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र की मोदी सरकार की वजह से आज जो देश का नारा था “जय जवान-जय किसान” आमने-सामने आ गए हैं, जोकि बेहद दुख की बात है। इस मौके पर दिनेश वालिया ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के हक में पहले भी फैसले लेती आई है तथा अब जब अपने हक के लिए किसानों द्वारा दिल्ली का घेराव किया जा रहा है तो वह अब भी किसान भाईयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को अब इस परेशानी से जागकर अपना फैसला वापिस लेना होगा, क्योंकि, सरकारों को बनाने वाली जनता के साथ केन्द्र सरकार इतना बड़ा अन्याय नहीं कर सकती बल्कि उनकी परेशानी को हल करना ही सरकार का कर्तव्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here