सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल शेरगढ़ ने किया ई-प्रोसपेक्टस जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह व उप शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार प्रिंसीपल राजन अरोड़ा ने ई-प्रोसपेक्टस जारी किया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि प्रोसपेक्टस में स्कूल की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से सरकार का उद्देश्य ईच-वन-ब्रिंग वन से दाखिले में वृद्धि को सार्थकता मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इसमें स्कूल के 100 प्रतिशत परिणाम व खेलों के क्षेत्र में स्कूल की उपलब्धियों के स्कूल स्टाफ के योगदान की सराहना की गई है।

Advertisements

प्रिं. राजन अरोड़ा ने बताया कि नरेंद्र कुमार स्कूल मीडिया कोआर्डिनेटर के सहयोग से इस ई-प्रोसपेक्टस को तैयार किया गया है। इस अवसर पर लेक्चरर मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल, बलविंदर कुमार, जसवीर सिंह, दीपिका मेहता, अलका मेहता, नरिंदर कौर, बलविंदर कौर, अनुराधा संगर, जसवीर कौर, हरप्रीत कौर, अनुजा शर्मा, भुपिंदर कौर, कमलदीप कौर, रवनीत कौर, नरिंदर सिंह, पुनीत बजाज, सुदर्शन, सीमा शर्मा व संजीव कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here