नगर निगमों के 23 इंस्पेक्टर बने सुपरिंटेंडेंट, होशियारपुर के संजीव अरोड़ा सहित 3 कर्मियों को भी मिली पदोन्नति

चण्डीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग द्वारा पत्र नंबर 1/175/1993-4 सस/331 जारी करते हुए पंजाब प्रदेश की नगर निगमों के 23 इंस्पेक्टरों को पदोन्नत करके सुपरिंटेंडेंट बनाया गया है। सरकार द्वारा जारी आदेशों के तहत इन 23 इंस्पेक्टरों में पदोन्नत होने वाले होशियारपुर नगर निगम के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित 3 कर्मियों को पदोन्नति मिली है।

Advertisements

जानकारी अनुसार सरकार द्वारा पदोन्नत किए गए कर्मियों में दविंदर सिंह मोगा, कमल कुमार व अश्विनी शर्मा पठानकोट, सुनीत कुमार, सतीष कुमार, अश्विनी कुमार व हरीश चंद्र लुधियाना, संजीव कुमार, अनुप कुमार व मुकुल केसर होशियारपुर, राम चंद्र व हरीश चंद्र बठिंडा, कीमती लाल, अजीत शर्मा, अजय कुमार, मधु बाला, सुख देवी, सुनीता रानी, रविंदर कुमार व बाल कृष्ण जालंधर, सुरजीत सिंह व अवतार कलसिया एसएएस नगर, सपना बांसल पटियाला के नाम शामिल हैं।

विभाग ने संबंधित विभागों व अधिकारियों को पत्र जारी करके इस संबंधी अगली कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा उनकी पदोन्नति सुपरिंटेंडेंट का कार्यभार संभालने की तिथि से लागू होगी तथा कर्मियों का परख काल 1 वर्ष का होगा। पदोन्नत किए गए कर्मियों की तैनाती संबंधी आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। पत्र में आदेश दिया गया है कि यह आदेश तुरंत लागू होंगे तथा कर्मचारी अपनाी हाजिरी रिपोर्ट सरकार को पेश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here