सरदार बहादुर अमीं चंद सोनी आम्र्ड र्फोसिज प्रैपरेटी इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य दिसंबर तक कर लिया जाएगा पूरा: जिलाधीश रियात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश अपनीत रियात ने कहा कि गांव बजवाड़ा में बनने वाले सरदार बहादुर अमीं चंद सोनी आम्र्ड र्फोसिज प्रैपरेटी इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। वे आज इंस्टीट्यूट के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने विशेष तौर पर बजवाड़ा पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम. होशियारपुर अमित महाजन भी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्नर ने निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए कहा कि इंस्टीट्यूट का 30 प्रतिशत से ज्यादा का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को काम में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट रक्षा सेवाओं में जाने के इच्छुक नौजवानों को जरुरी जरुरी प्रशिक्षण मुहैया करवा कर देश सेवा में बनता योगदान डालने के काबिल बनाएगा।

Advertisements

अपनीत रियात ने बताया कि यह प्रोजैक्ट करीब 27 करोड़ रुपए की लागत के साथ 12.75 एकड़ जगह पर बनने जा रहा है जहां हर साल 270 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण मिला करेगा। उन्होंने कहा कि इस इंस्टीट्यूट की स्थापना से भारतीय सेना में सेवाओं देने के इच्छुक नौजवानों को आधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा जिससे लडक़े -लड़कियों का भारतीय फौज में जाने का सपना साकार होगा। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के एक्सियन रजिंदर गोतरा, एस.डी.ओ. गुरमीत सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here