नए कोर्ट काम्पलैक्स में वकीलों के चैंबर बनाने हेतु 2 करोड़ मंजूर, 1 करोड़ की पहली किश्त जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): नए कोर्ट काम्पलैक्स में वकीलों के चैंबर बनाने हेतु पंजाब सरकार द्वारा 2 करोड़ रुपये की ग्रांट मंजूर की है तथा इसके लिए 1 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल से भेंट की। इस दौरान उन्होंने ग्रांट की पहली किश्त के रुप में 1 करोड़ रुपये जारी किए। इस मौके पर अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने वकीलों के साथ वायदा किया था कि नए कोर्ट काम्पलैक्स में वकीलों को चैंबर बनाकर दिए जाएंगे तथा इस वायदे को पूरा करते हुए सरकार से 2 करोड़ रुपये की ग्रांट मंजूर की गई है तथा इसमें से 1 करोड़ रुपये की पहली किश्त वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा जारी कर दी गई है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि होशियारपुर शहर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा जो वायदे उन्होंने चुनाव के समय किए थे उनमें से अधिकतर को पूरा कर दिया गया है तथा शेष को पूरा करने के लिए सरकार से ग्रांटों की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही। जिसके चलते होशियारपुर में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, जिनका आने वाले समय में जनता को भरपूर लाभ मिलेगा तथा कई प्रोजैक्टों का मिल भी रहा है। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट पलविंदर सिंह घुम्मण, सर्वजीत सहोता, गुरवीर चोटाला, नवीन जैरथ, वीके मैनन, रविंदर राणा, एसआर धीर, नवलीन सैनी, मानिक, राजिंदर शर्मा, एनएस डडवाल, गुरिंदर सिंह व एडवोकेट शमशेर सिंह ने ग्रांट जारी करने हेतु वित्त मंत्री बादल एवं अरोड़ा का धन्यवाद व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here