माल पटवारी नरजीत सिंह 25 हजार की रिश्वत लेता काबू, विजीलैंस ब्यूरो ने की कार्यवाही

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), पलक। विजिलैंस ब्यूरो ने बलदेव सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी गांव कडियाना तहसील, होशियारपुर की शिकायत पर कारवाई करते हुए नरजीत सिंह पटवारी माल हल्का शाम चौरासी को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू करने में सफलता हासिल की है। विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विजीलैंस ब्यूरो ने पटवारी को 25000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया गया है।

Advertisements

जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता की तरफ से गांव कडियाना में अपनी 5 कनाल जमीन का तबादला अपने पड़ोसी सेवा सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी गांव कडियाना के साथ करवाने के लिए दस्तावेज तैयार कर नायब तहसीलदार शाम चौरासी के पास से मार्क करवा कर करीब 1 सप्ताह पहले आरोपी नरजीत सिंह पटवारी को जमीन का तबादला करके इंतकाल दर्ज करवाने के लिए दिया था, लेकिन आरोपी पटवारी नरजीत ने जमीन का तबादला करने और तबादले के बाद इंतकाल दर्ज करवाने पर शिकायतकर्ता बलदेव सिंह पुत्र मनोहर सिंह से 30000 रुपए की रिश्वत की मांग की पर बात करने के बाद पटवारी 25000 रुपए लेकर काम करने पर सहमत हो गया।

शिकायतकर्ता बलदेव सिंह पुत्र मनोहर सिंह होशियारपुर की शिकायत पर कारवाई करते हुए मनीश कुमार, उप-कप्तान पुलिस, विजिलैंस ब्यूरो होशियारपुर की निगरानी इंस्पैकटर लखविंदर सिंह, सरकारी गवाह के साथ टरैप कर लिया गया। आरोपी नरजीत को रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू कर लिया गया और रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है। डीएसपी मनीष ने बताया कि आरोपी पटवारी नरजीत सिंह को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल कर अगली कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here