मुख्य कृषि अधिकारी ने सोहांजना के पौधे नि:शुल्क वितरित करने के लिए वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कृषि व किसान भलाई विभाग के अंतर्गत चल रही आत्मा स्कीम के अंतर्गत वन विभाग के सहयोग से मुख्य कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार की ओर से पौधे लगाने संंबंधी जिले के किसानों व नागरिकों को सोहांजना के पौधे नि:शुल्क बांटने के लिए वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस वैन के माध्यम से पौधे सरकारी स्कूलों व पंचायतों में लगाए जाएंगे। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अच्छी गुणवत्ता वाले पौधे जिले में लगाना व लोगों को इन पौधों की स्वास्थ्य के प्रति मुख्य विशेषताओं संबंधी जागरुक करवाना है। इस अभियान के पहले चरण में सोहांजना के पौधे नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोहांजना के पौधे में सबसे ज्यादा गुण व खुराकी तत्वों का बहुत बड़ा भंडार है। इसके पत्तों में दूधे से चार गुणा अधिक कैल्शियम, गाजर से चार गुणा ज्यादा विटामिन ए, बादाम से 3 गुणा अधिक विटामिन ए व संतरे से सात गुणा ज्यादा विटामिन सी होता है। इसके पत्ते, जड़ व फलियों का इस्तेमाल कई तरह के शारीरिक रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि अगले चरण में जिला वासियों को आवंला व नीम के पौधे नि:शुल्क बांटे जाएंगे। इस मौके पर प्रोजैक्ट डायरेक्टर(आत्मा) तरविंदर सिंह, रमन शर्मा, राजीव रंजन,  डिप्टी डायरेक्टर(आत्मा) प्रभमनिंदर कौर, रविंदर कुमार, प्यारा सिंह, दर्शन सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here