चौहाल स्कूल में बच्चों के स्लोगन व कविता गायन मुकाबले करवाए गए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में स्वीप गतिविधियों के तहत प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा की देखरेख में बच्चों के स्लोगन व कविता गायन मुकाबले करवाए गए| इस मौके पर प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने कहा कि 18 साल की आयु पूरी होने पर हर व्यक्ति को अपनी वोट जरूर बनवानी चाहिए | उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है | जहां पर बिना किसी भेदभाव के संविधान के अनुसार हर एक को 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मताधिकार मिलता है | उन्होंने कहा कि वोट बनाना ही काफी नहीं चुनावों के समय इसका उपयोग करना भी महत्वपूर्ण है | हम अपनी वोट के आधार पर अपनी मनपसंद सरकार चुन सकते हैं | हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मताधिकार का प्रयोग करते समय हम किसी के दबाव अथवा लालच में ना आएं |

Advertisements

इस मौके पर स्कूल के सहायक स्वीप नोडल अधिकारी लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि जिस बच्चे ने अपनी वोट बनवानी हो वह अपने क्षेत्र के बीएलओ से मिलकर वोट  बना सकता है | इसके अलावा वह ऑनलाइन भी बोट बनवा सकता है | उन्होंने कहा कि  कोई भी विद्यार्थी जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है बिना वोट के नहीं रहना चाहिए | इस मौके पर करवाए गए स्लोगन राइटिंग मुकाबलों में सोनिया पहले, ईशा दूसरे तथा किरण तीसरे स्थान पर है | जबकि कविता गायन मुकाबलों में आरती पहले तथा प्रमिता  दूसरे स्थान पर  रही|  इस मौके पर रजनीश डडवाल रितु वर्मा,मनजिंदर कौर आदि भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here