बिना बोली करवाए कबाड़ बेचने के मूड में रेड क्रॉस के कर्मचारी, मीडिया को देख छूटे पसीने

कपूरथला, (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। रेड क्रॉस सोसाइटी पिछले कुछ समय से विवादों में घिरती जा रही है। वहीं नए मामले में ओल्ड सिटीजन हाउस के पीछे लगते रेडक्रॉस सोसाइटी के पुराने दफ्तर को खाली किया जा रहा क्योंकि ओल्ड सिटीजन हाउस को कुछ फंड्स मिले थे, जिससे वह ओल्ड सिटीजन हाउस को ओर बड़ा करना चाहते है और उन्होंने चेयरमैन रेड क्रॉस-कम-डीसी से उक्त इमारत को खाली करवा उन्हें सौंपने के लिए एक मांग पत्र भी दिया था। इसके बाद सोसाइटी के कुछ कर्मचारियों द्वारा आनन-फानन में उक्त इमारत को खाली तो कर दिया लेकिन उसमें से निकले लोहे और कबाड़ के समान को चोरी-छिपे शनिवार और रविवार के दिन बेचने की प्लानिंग की गई।

Advertisements

शनिवार सुबह ही सारा सामान पीबी09एक्स3164 पर लाद कर कबाड़ की दुकान पर पहुंचा दिया गया। पत्रकारों के पहुंचने पर सभी लोग सामान और गाड़ी छोडक़र इधर-उधर हो गए ताकि कैमरे में उनकी तस्वीर न आ जाए। इस सारे मामले में अगर देखा जाए तो इस सारे समान की नियम अनुसार बोली होनी चाहिए थी और कमेटी बना इस सारे समान का निपटारा किया जाना चाहिए था लेकिन यह सब आनन फानन में हुआ, जिससे दाल में कुछ काला नजऱ आता है। वहीं इस बारे में जब आरसी बिरहा सैक्रेटरी रेड क्रॉस से बात करने की कोशिश की तो उनका नम्बर बंद आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here