जिला होशियारपुर में जल्द ही बड़ा राजनीतिक उल्टफेर करेगी पंजाब लोक कांग्रेस: मोंटी पासी

होशियारपुर (स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी जल्द ही जिला होशियारपुर में राजनीतिक उल्टफेर करने वाली है। क्योंकि, बहुत सारे कांग्रेसी, अकाली एवं बसपा समर्थक नेता एवं कार्यकर्ता पंजाब लोक कांग्रेस से जुडऩे वाले हैं और लोगों से मिल रहे प्यार एवं सहयोग के चलते पार्टी विधानसभा चुनाव में बढिय़ा प्रदर्शन करके सरकार बनाने वाली है। यह बात आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में पंजाब लोक कांग्रेस के जिला प्रधान गुरशन राय मोंटी पासी ने कही। श्री पासी ने कहा कि पंजाब की तरक्की में कैप्टन अमरिंदर सिंह के योगदान को पंजाबी कभी भुला नहीं पाएंगे, क्योंकि पिछली बार एवं इस बार जब पंजाब एवं पंजाबियत मुश्किल घड़ी में थे तो उस समय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश की बागदौड़ संभाल कर इसे पुन: पटरी पर लाकर ही दम लिया। आज जो लोग सत्ता के नशे में चूर होकर कैप्टन के बारे में गलत बयानबाजी कर रहे हैं उन्हें जनता सिरे से नकार देगी।

Advertisements

पासी ने कहा कि पंजाब लोक कांग्रेस के बढ़ते कदमों ने सभी की धडक़ने तेज कर दी हैं। पंजाब के लोग जानते हैं कि कैप्टन एक ही होता है और वह है कैप्टन अमरिंदर सिंह जो पंजाब की रग-रग से वाकिफ हैं और जानते हैं कि पंजाब, पंजाबियत और पंजाब वासियों के लिए क्या सही है और क्या गलत है। गुलशन राय मोंटी पासी ने कहा कि आप, कांग्रेसी, बसपा वाले तथा अन्य संगठन जनता को गुमराह करने की राजनीति करते आए हैं, जबकि सत्य यह है कि जब भी पंजाब पर बुरा समय आया है तो उस समय कैप्टन ने ही इसे संभाला है तथा किसानों, मजदूरों एवं गरीबों के मुद्दे पर कैप्टन का स्टैंड सदैव साफ रहा है तथा उन्होंने उनके लिए आगे बढक़र लड़ाई लड़ी है, जैसे देश की सीमाओं पर वह डटे रहे हैं। इसलिए अब समय पंजाब लोक कांग्रेस का है तथा जिले में इसकी मजबूती एवं पदाधिकारियों की नियुक्तियों हेतु जल्द बैठक की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here