बिजली घर कलोनी पहुंची मोबाइल अस्पताल की टीम, 155 लोगों को दी मैडीकल सेवाए

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। वन, वन्य जीव और श्रम मंत्री पंजाब  संगत सिंह गिलजियां के परिवार द्वारा विस.  हलका उड़मुड़ के लिए शुरू की गई मोबाइल अस्पताल की टीम ने आज  बिजली घर कलोनी में सेवाए दी।  आज के शिविर का उद्घाटन  राज कुमार राजू, बलराम पुरी ने किया । इस मौके  डा. आर.एस. राठौर, डा. जसप्रीत सिंह, डा. राजेश शोरी , उषा, रंजीत सिंह विर्क, तीरथ सिंह, प्रिया, जगजीत सिंह की टीम ने 155 लोगों की मैडीकल जांच  करते हुए दवा दी। टीम ने विभिन्न चिकित्सा परीक्षण भी किए मोबाइल अस्पताल की टीम ने किए।

Advertisements

इस दौरान प्रधान मार्शल ने  अस्पताल की टीम  को सम्मानित करते हुए इस नेक मिशन लिए मंत्री गिलजियां और उनके परिवार की सराहना की । इस दौरान बाबू रूप लाल ने बताया  कि 5 जनवरी को  वार्ड 12 में कौंसलर राजेश लाडी की अगुवाई में मोबाइल अस्पताल की टीम द्वारा में शिविर लगाया जाएगा । इस मौके  अनिल पिंका, प्रदीप सैनी, काला, पंकज सचदेवा, विपन मरवाहा, आशु वैद, हरी कृष्ण सैनी, राकेश बिट्टू, बिल्लू सैनी, राजेश लाडी मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here