प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घ आयु के लिए महिला मोर्चा ने किया महामृत्युंजय मंत्र का जाप: अर्चना जैन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कल प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई निंदनीय घटना के विरोध में महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना जैन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की दीर्घायु एवं स्वस्थ के लिए बड़े हनुमान जी के मंदिर होशियारपुर में जाकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर पंजाब महिला मोर्चा प्रभारी नेक मिन्हास जी उपस्थित हुए। महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना जैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज समेत 42750 करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्टों का शिलान्यास पंजाब में करने पहुंचे थे। जोकि प्रधानमंत्री के वापिस जाने के साथ ही चले गए।

Advertisements

इसके अतरिक्त भी प्रधानमंत्री द्वारा पंजाब को समृद्धि, शांति व आपसी सोहृदय बनाने के लिए बहुत सी घोषणाएं तथा बातें करनी थी जिनसे पंजाब बंचित हो गया। इस मौके पर नेक मिन्हास ने कहा कि पूरे पंजाब से रैली में जा रही बसों को स्थान-स्थान पर रोकना और उन पर हिंसक हमले करवाने से भी सरकार की छवी खराब हुई हैं। उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा आने वाले विधान सभा चुनवों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगा और भाजपा की सरकार बनाने में अपनी पूरी भूमिका निभाएगा। जिसका खमियाजा आने वाले चुनावों में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर सुनीता रानी, संतोष वशिष्ठ, प्रिया, सुदेश रानी, सरबजीत कौर व मीरा जैन आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here