बेगमपुरा टाईगर फोर्स ने कोविड की हिदायतों को देखते हुए जिलाधीश का पुतला फूंकने का प्रोग्राम किया रद्द

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाईगर फोर्स की मीटिंग दोआबा प्रधान अमरजीत संधी तथा दोआबा इंचार्ज सोमदेव संधी की अध्यक्षता में गांव मल्ल मजारा में हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि जो जिलाधीश होशियारपुर का पुतला फूंकने का प्रोग्राम शनिवार को रखा गया था उसका समय बढ़ा दिया गया है । कोविड की हिदायतें समाप्त होने के बाद पुतला फूंक प्रदर्शन ज़रूर किया जायेगा। उन्होंने भारतीय चुनाव कमिशन को मांग पत्र पर ध्यान देने के लिए कहा कि बहुत सारी संगते पंजाब से बाहर श्री गुरू रविदास महाराज का दिहाड़ा बनारस में मनाती है। अगर चुनाव की तिथी 10 फरवरी से पहले या 20 फरवरी के बाद की जायेगी तो लाखों की गिनती में वोटर वोट के अधिकार से वंचित नहीं रहेंगे।

Advertisements

चुनाव कमिशन की हमेशा यह पहल होती है कि सभी वोटर वोट ज़रूर डालें। इसको मद्देनजऱ रखते ही सारा संत समाज तथा श्री गुरू रविदास नामलेवा संगतें तथा फोर्स तथा संस्थाओं की ओर से भारती चुनाव कमिशन को मांग पत्र डिप्टी कमिशन द्वारा दिये जा रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान अशोक सल्लण, दोआबा प्रधान अमरजीत संधी का दोआबा इंचार्ज सोमदेव संधी, जि़ला संयुक्त सचिव ईश कुमार, जि़ला संयुक्त सचिव बिट्टा बस्सी चब्बेवाल, अशोक कुमार, रूप् लाल, अजय कुुमार, जै राम, मनोज कुमार, राम प्रकाश, हुसन लाल रूपी, रूप लाल, कश्मीरी लाल, विनोद मार्शल राज, राज कुमार, रोशन अली, मुराद अली, राजू, कुलविन्द्र कुमार, रवि, विजय मल, संदीप, राजेश आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here