कोरोना के कारण हुई मौत पर पीड़ित परिवारों को दी जा रही एक्स ग्रेशिया राशि : अपराजिता जोशी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सी.जे.एम.-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने बताया कि जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से जिला होशियारपुर व सब-डिविजन्स में उन व्यक्तियों की लिस्टें मंगवाई जा रही है, जिस परिवार के किसी सदस्य की कोविड-19 महामारी से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अथारिटी की ओर से उन परिवारों को राज्य सरकार की ओर से जनहित में जारी किया गया 50 हजार रुपए की एक्स ग्रेशिया राशि पहुंचाने में मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार अपने प्रार्थना पत्र, जरुरी दस्तावेजों को संबंधित कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जमा दस्तावेजों के माध्यम से मृतक के परिवारों को 30 दिन के भीतर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के माध्यम से वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी।

Advertisements

सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने बताया कि इस मामले में लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए सरकार ने जिला स्तर पर शिकायत निवारण कमेटियों का भी गठन किया है। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार का व्यक्ति एक्स ग्रेशिया संबंधी अपनी शिकायतें जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं व उक्त संबंधी जानकारी के लिए कार्यालय के फोन नंबर 01882-224114 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here