शहीदों की शहादत हमें देती है जनकल्याण और देश सेवा का संदेश: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की तरफ से शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि समारोह मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम, भरवाई रोड में आयोजित किया गया। परिषद के प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में किए गए समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शहीद भगत सिंह की तस्वीर के समक्ष पुष्प भेंट करके श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव हमारे शरीद ही नहीं बल्कि हमारे मार्गदर्शक भी हैं। उन्होंने देश में आजादी की अल्ख जगाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी वहीं उन्होंने पूरे देश को एकसूत्र में बांधने के लिए जाति और धर्म से ऊपर उठकर देशहित में कार्य करने का भी संदेश दिया। श्री अरोड़ा ने कहा कि हम अपने शहीदों का कर्ज कभी नहीं उतार सकते तथा देशहित एवं जन कल्याण के कार्यों के माध्यम से हम इन्हें सच्ची श्रद्धांजलि जरुर भेंट कर सकते हैं।

Advertisements

इस मौके पर सचिव राजिंदर मोदगिल, प्रिं. डीके शर्मा एवं कुलदीप राय गुप्ता ने शहीदों को श्रद्धासुमन भेंट करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भगत सिंह में बचपन से ही देश सेवा कूट-कूट कर भरी हुई थी और वे अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई हेतु खेतों में बंदूक बोया करते थे। उनके द्वारा ऐसा किया जाना जंजीरों में जकड़ी भारत माता को दर्द से मुक्ति दिलवाने का संदेश था। प्रिं. डीके शर्मा ने कविता के माध्यम से शहीदों के दिलों में देश के प्रति जलती आग को दर्शाया। उन्होंने कविता के बोल “सिर नहीं झुकदा देश दे आशकां दा, सिर सरे मैदान कट सकदा, जिनु आपणे वतन दा इश्क होवे, ओह नहीं आपणी आई तो हट सकदा” के माध्यम से उपस्थिति को शहीदों की सोच और इरादों से अवगत करवाया। इस अवसर पर जेबी बहल, मंदिर प्रबंध कमेटी के प्रधान श्याम लाल, कुलदीपक मल्होत्रा, विजय अरोड़ा, तरसेम मोदगिल, दीपक मेहंदीरत्ता, नरेश गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, अमित नागपाल, अविनाश सूद आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here