डा. राज कुमार ने गांव हरमोइया में गणतंत्र दिवस मौके फहराया राष्ट्रीय ध्वज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हर वर्ष की तरह गांव हरमोइया में गणतंत्र दिवस भारी उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर विधायक डा. राज कुमार ने विशेष तौर पर पहुंचकर गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उन्होंने कहा कि यह गणतंत्र दिवस को हम अपने किसान अंदोलन में शहीद हुए हमारे किसानों को समर्पित करते हैं जिन्होने अपने संवैधानिक हक के लिए लड़ते शहीदी प्राप्त की।

Advertisements

इस अवसर पर डा. राज कुमार ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का जो संविधान लागू हुआ था वह ही संविधान पर हमारे देश के सभी नागिरक चल रहे हैं। हमें हमारे संविधान के लिए बाबा साहिब अंबेडकर जी के ऋणि हां। इस अवसर पर उन्होंने इस शुभ दिवस की इलाका निवासियों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, हम आज जो इस आजाद फिजा का आनंद ले रहे हैं इन महान स्वतंत्रता सैनानियों की कुरबानी करके ही है। डा. राज कुमार ने कहा कि यह दिहाड़ा हमें स्वतंत्रता सैनानियों द्वारा भारत के भविष्य बारे लिए गए सपनों को साकार करने की याद भी दिलाती हैं और हमें अपनी समूची कार्यगुजारी ऊपर देखने का मौका भी प्रदान करते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here