स्पैल बी प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल ढोलवाहा की टीम रही प्रथम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी होशियारपुर गुरशरण सिंह तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार की देखरेख में इंग्लिश भाषा की स्पैल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में पहले ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता करवाई गई और उसके बाद जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता करवाई गई थी। ब्लॉक भुंगा-2 में ब्लॉक स्तर पर करवाई गई इस प्रतियोगिता में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ढोलबाहा के विद्यार्थियों की टीम प्रथम स्थान पर रही।

Advertisements

ब्लॉक भुंगा-2 के बी.एम जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत अमरीका से हुई थी, जिसका मुख्य मकसद बच्चों को इंग्लिश शब्द याद करवाना, उनका सही उच्चारण करना तथा उनके सही अर्थ जानने में रुचि पैदा करना था। मैडम प्रीति बाला ने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन करवाई गई थी जिसमें कई राऊंड थे, जैसे शब्दों को पूरा करना और उलझे शब्दों को ठीक करना, अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करना और शब्दों में से और शब्द ढूंढना। इस प्रकार कई राऊंड थे, जिसमें से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ढोलबाहा के बच्चों की टीम जिसमें छठी क्लास की अस्मिता, सातवीं कक्षा की नीति और आठवीं कक्षा की अंजली ठाकुर की टीम ब्लॉक स्तर पर प्रथम रही। ढोलबाहा स्कूल के इंचार्ज अमनदीप धामी ने विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह के की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करती हैं तथा भाषा के ऊपर उनकी पकड़ मजबूत बनाती हैं। उन्होंने ब्लॉक बी.एम श्री जितेंद्र कुमार और मैडम प्रीति बाला को बच्चों के विजेता होने पर बधाई दी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here