विश्वासघात दिवस मनाकर कैप्टन सरकार के खिलाफ व्यक्त किया रोष

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की कांग्रेस सरकार के आज दो साल पूरे होने पर अकाली-भाजपा गठबंधन लीडरशिप के निर्देश पर जिला स्तरीय विश्वासघात दिवस मनाया। जिला होशियारपुर में अकाली-भाजपा गठबंधन ने संयुक्त तौर पर जिला भाजपा कार्यालय से घंटाघर चौक तक कैप्टन सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

Advertisements

रोष प्रदर्शन में उपस्थित अकाली भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि पंजाब की जनता को दो साल के कैप्टन सरकार के कार्यकाल में सिवाय धोखे और ठगबाजी के कुछ नही मिला। घर-घर नौकरी, स्मार्ट फोन, किसान कर्जा माफी आदि सिर्फ चुनावी वायदे थे। जिसे कैप्टन सरकार पूरा करने में विफल रही है। कैप्टन सरकार के इस चुनावी वादों से अपने आपको प्रदेश की जनता ठगा सा महसूस कर रही है। देश की जनता ने मूड बना लिया है कि 19 मई को पंजाब में होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को आइना दिखाया जाएगा।

पंजाब अकाली दल के पी.ए.सी. सदस्य हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पंजाबियों के खून में एक बात साफ है कि वो किसी विश्वासघाती को बख्शते नही है। इसीलिए अपने साथ दो साल पहले हुए धोखे को 19 मई को वोट की चोट से जबाव देगी। जिला अकाली दल (शहरी) के अध्यक्ष जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने कहा कि पंजाब के नौजवानों से घर-घर नौकरी देने के नाम पर जो फरेब कैप्टन सरकार ने दो साल पहले किया था उसके विरोध में पंजाब का युवा वोटर कैप्टन सरकार को सबक सिखाएगा।

होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सहप्रभारी जगतार सिंह सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार ने दो साल में पंजाब का हाल बेहाल कर दिया है। किसानों की कर्जा माफी के नाम पर उनके साथ जो भद्दा मजाक किया जगजाहिर है। इसी तरह पूर्व की अकाली भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जननीतियों को बंद करके पंजाब के लोगों से जो विश्वासघात किया है। लोगों का अब कैप्टन सरकार से मोह भंग हो चुका है। उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है। 19मई को पंजाब के लोग अपनी गलती सुधार कर कैप्टन सरकार को हार का तोहफा देगी।

इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह पिपलांवाला, लोकसभा मीडिया इंचार्ज निपुण शर्मा, जिला महामंत्री विनोद परमार, सुरेश भाटिया, कृष्ण अरोड़ा, गुरिंदर गोल्डी, यूथ अकाली दल प्रधान, डा. रमन घई, रणजीत राणा, अनिल हंस, चिंटू हंस, श्याम सुंदर दत्ता, रमेश ठाकुर, अश्विनी गैंद, सुधीर शर्मा, अशोक शोकी, शिव कुमार काकू, अमरजीत लाडी, कुलवंत कौर, मीनू सेठी, अर्चना जैन, नीति तलवाड़, त्रिशला शर्मा, मंजू सैनी, आदर्श कपिला, दर्पण गुप्ता, विनय गुप्ता, हरमेश लाल, अश्वनी विग, कुलदीप भारद्वाज, अजय रांका, कुलविंदर बब्बू, सोहन लाल सैनी, सुभाष राम लुभाया, यशपाल शर्मा, रामदेव यादव, हरजिंदर विरदी, अक्षय, कृष्ण लाल कतना, सोहन लाल सैनी, राकेश सैनी मिंटा, रविंद्र चड्डा, बलजिंदर काला, पंकज मिश्रा, सुदामा, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here