श्रद्धालुओं के लिए खुले मां भामेश्वरी देवी मंदिर के कपाट

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। मां भामेश्वरी देवी मंदिर गांव भाम में कोरोना महामारी के चलते सरकार के आदेशों का पालन करते हुए मंदिर के द्वार बंद रखे गए थे, तथा आज 8 जून के सरकार के मंदिर खोले जाने के फैसले के बाद मां भामेश्वरी देवी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। मंदिर परिसर के चेयरपर्सन विनोद बहनजी ने बताया कि सरकारी हिदायतों एवं निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में एक समय पर केवल 20 श्रद्धालु ही आ सकेंगे जिन्हें 1-1 करके दरबार में जाने दिए जाने की आज्ञा होगी।

Advertisements

सि दौरान विनोद बहनजी ने सरकार के फैसले का स्वागत किया तथा मंदिर खोले जाने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान मां भामेश्वरी देवी जी के भक्तों के चेहरों पर भी रौनक है। इस अवसर पर विनोद बहनजी ने कहा कि 5 जून 2020 को माता ऊषा देवी जी की पुण्यतिथि पर भी विशेष श्री रामायण पुराण के पाठ का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकारी आदेशानुसार मंदिर में प्रसाद एवं धार्मिक संगठन भी नहीं किया जाएगा तथा सादे ढंग से ही धार्मिक समागम किए जाएंगे। इस अवसर पर भोली बहन, शांति देवी, मिक्की, भगत गुरनाम, पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, विजय कुमार, पं. अरूण, यशपाल, वी.के. पं. विश्वमित्र पांडे, चंदन, आदित्य दत्ता, हैप्पी दत्ता, सन्नी जसवाल, दीपक जसवाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here