लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए संगरूर से साइकिल पर चलकर होशियारपुर पहुंचे मनमोहन  

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुनाम के मनमोहन सिंह ने एक अनोखा प्रयास शुरू किया है। वह संगरूर से साइकिल पर सवार होकर पंजाब के  प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज होशियारपुर पहुंचने पर उन्होंने बताया कि संगरूर के जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवॉल की प्रेरणा से उन्होंने स्वीप मुहिम के तहत देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए साइकिल पर प्रदेश का भ्रमण करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि वह अभी तक आठ लोकसभा क्षेत्र को कवर कर चुके हैं। इसी के तहत आज प्रातः गुरदासपुर से चलकर होशियारपुर पहुंचे। उनका एकमात्र उद्देश्य यह है कि इस बार पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 70% से अधिक मतदान हो।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर मतदान वाले दिन मतदान करने के लिए आगे आएं। होशियारपुर पहुंचने पर आज विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर की स्वीप टीम के स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकारी लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने उनका स्वागत किया तथा उनके प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए कई कदम उठा रहा है। हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम संविधान द्वारा दिए गए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि अगर मनमोहन सिंह साइकिल पर पूरा प्रदेश घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागृत कर सकते हैं तो हम  बूथ पर जाकर अपना वोट क्यों नहीं डाल सकते। बाकी सारे काम जिस तरह से हम समय कर करते हैं वैसे ही हमें अपने मताधिकार का प्रयोग भी जरूरी काम समझ कर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें बिना किसी डर अथवा लालच के मतदान करना चाहिए। इस मौके पर स्वीप टीम के सदस्य नरेंद्र कुमार और इंद्रजीत सिंह, मैडम रेखा, हेडमिस्ट्रेस हरप्रीत कौर तथा मेनका भट्टी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here