फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से की जाए प्राची हत्याकांड की सुनवाई, चैतन्य शर्मा ने डी.सी. व एस.एस.पी को सौंपा मांगपत्र

गगरेट (ऊना) (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: दीपक जसवाल। जिला परिषद सदस्य एवं युवा शक्ति पराक्रम संस्था के फाऊंडर सदस्य चैतन्य शर्मा ने उपायुक्त ऊना राघव शर्मा व एसपी ऊना अर्जित सेन से विशेष भेंट कर के 5 अप्रैल को अम्ब के प्रताप नगर में हुए प्राची हत्याकांड के संबंध में एक ज्ञापन सौपा। इस दौरान उन्होंने मांग की कि इस केस को लेकर जल्द से जल्द प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। उन्होंने मांग की कि इस मामले में शिमला हाईकोर्ट के माध्यम से एक स्पैशल फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए अम्ब की बेटी व उसके परिवार को शीघ्र न्याय दिलाया जा सके।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान ऊना अर्जित सेन से मिलने के पश्चात उन्होंने डी.सी. ऊना राघव शर्मा से भी मुलाक़ात की और प्रशासन द्वारा अम्ब की बेटी को न्याय दिलाने हेतु उठाए जा रहे कदमों का अवलोकन किया। वहीं उन्होंने बताया कि डी.सी. ने उक्त मामले में हो रही प्रशासनिक कार्रवाई को जल्द से जल्द पूरा करने की पुष्टि की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here