जुगाड़ू रेहड़ी का मामला: मुख्यमंत्री भगवंत ने परिवाहन मंत्री को किया तलब, कहा-सरकार का उद्देश्य रोजगार देना न कि छीनना

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री भगवंत मान की नाराजगी के बाद पंजाब पुलिस ने शनिवार शाम जुगाड़ू रेहड़ी पर से प्रतिबंध हटा लिया था। प्रतिबंध का कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग से भी नाराजगी जताई।

Advertisements

मुख्यमंत्री ने रविवार को परिवहन मंत्री समेत विभाग के अधिकारियों को तलब किया। इसके बाद मान ने ट्वीट कर लिखा- पंजाब में हजारों लोग मोटरसाइकिल रेहड़ी से रोजी-रोटी कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। मैंने विभाग की बैठक बुलाई है और आदेश दिया है कि कोई भी मोटर लाइन बंद न हो। हमारी सरकार का उद्देश्य सभी को रोजगार देना है न कि किसी को रोजगार से वंचित करना।
ज्ञात हो कि सडक़ हादसों को रोकने के लिए एडीजीपी (यातायात) ने 18 अप्रैल को जिला पुलिस प्रमुखों को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। आप सरकार के इस फैसले के बाद से राज्य में रोजी-रोटी कमाकर गुजारा कर रहे लोगों में रोष था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here