सुबह और शाम पीने वाले पानी की सप्लाई के समय न लगाए जाएं बिजली कट: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि पंजाब में बिजली संकट के चलते पैदा हुई स्थिति को प्रदेशवासी भलीभांति समझते हैं और समय की परिस्थितियों को देखते हुए विभाग से काफी सहयोग भी कर रहे हैं। लेकिन दुख की बात है कि विभाग द्वारा कट लगाए जाते समय लोगों की परेशानी का जरा भी ध्यान नहीं रखा जाता। क्योंकि सुबह एवं शाम के समय जब पीने वाले पानी की सप्लाई का समय होता है तो उस समय कट लगाए जाने से परेशानी और बढ़ जाती है। जिस कारण पावर कारपोरेशन को लोगों के रोष का और भी सामना करना पड़ता है।

Advertisements

अरोड़ा ने कहा कि इसलिए विभाग अधिकारियों से अपील है कि वह कट लगाते समय पीने के पानी की सप्लाई को ध्यान में रखते हुए इस संबंधी उचित निर्देश जारी करें ताकि लोगों को पानी संबंधी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि एक तरफ हम आधुनिक भारत की बुलंद तस्वीर देखते हुए आगे बढ़ रहे हैं और दूसरी तरफ जनता को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण जहां लोगों को पानी जैसी मुख्य सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है वहीं असमय लगने वाले बिजली कटों के कारण बच्चों की पढ़ाई का भी बहुत नुकसान हो रहा है। क्योंकि, इन दिनों बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं तो ऐसे में पावर काम को इसका भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। अरोड़ा ने पंजाब सरकार से भी अपील की कि जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कट लगाए जाएं और शहरों एवं गांवों के साथ बिजली कट लगाए जाने संबंधी भेदभाव भी बंद किया जाए। क्योंकि गांवों में रहने वाले भी इसी प्रदेश की वासी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here