स्वस्थ भारत के सातवें स्थापना दिवस पर गाजियाबाद में स्वास्थ्य अमृत मंथन शिविर आयोजित

गाजियाबाद/कपूरथला(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में एडवोकेसी का काम कर रही संस्था स्वस्थ भारत (न्यास) के स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर का समापन हो गया है। इस अवसर पर ‘स्वस्थ भारत के निर्माण में भारतीय स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र की भूमिका विशेष संदर्भ कोविड-काल’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया मेवाड़ इंस्टीट्यूट, गाजियाबाद में किया गया। इस दो दिवसीय स्वास्थ्य अमृत मंथन शिविर में स्वस्थ भारत के निर्माण में जन औषधि, पोषण, आयुष्मान भारत, मीडिया, आयुष, गांधी विचार और गैर सरकारी संगठनों की भूमिका पर अमृत मंथन और चर्चा परिचर्चा हुई। सभी सत्रों में अपने विषय के जानकार लोग और अनुभवी व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

Advertisements

चिंतन शिविर में अपने विचार रखने के लिए पवन सिन्हा, आधयात्मिक गुरु, रवि दाधीच, (सीईओ) प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना, डॉ. जे एल मीणा, (संयुक्त निदेशक, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), डॉ मीना मिश्रा (चेयरपर्सन, ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया), डॉ. अनन्या अवस्थी, (पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ), अरविंद कुमार सिंह, (वरिष्ठ पत्रकार), पंकज चतुर्वेदी (वरिष्ठ पत्रकार), अमरनाथ झा, प्रो. (डॉ) महेश व्यास, (डीन, अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान), डॉ पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक, डॉ. आर.कांत, निदेशक सिम्पैथी,डॉ अशोक गदिया, (चेयरमैन, मेवाड़ यूनिवर्सिटी), मनोज मिश्रा, (अध्यक्ष एन्युजेआई), उमेश चतुर्वेदी, (अध्यक्ष दिल्ली पत्रकार संघ), प्रो.प्रमोद कुमार, प्राध्यापक, (आईआईएमसी) धनन्जय कुमार, (वरिष्ठ स्वास्थ्य पत्रकार),महेश सक्सेना, डॉ. बिन्देश्वर पाठक (वीडियो संदेश), आशीष गौतम, (अध्यक्ष दिव्य प्रेम सेवा मिशन), अलका अग्रवाल, (निदेशक मेवाड़ इंस्टिट्यूट), कुमार कृष्णन, (वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक), डॉ. बीएस गर्ग, (सचिव कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी), दीदी ज्ञानेश्वरी एवं डॉ अखिलेश गुमास्ता, विराट होस्पिस आदि ने अपने विचार रखें एवं संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज स्वस्थ भारत (न्यास) जैसे स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम करने वाले संस्थानों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष ने किया। इस अवसर पर कर्नाटक हेल्थ इंस्टीट्यूट, बेलगाम कर्नाटक, कस्तूरबा हेल्थ सोसायटी, वर्धा, महाराष्ट्र और विराट हॉस्पिस, जबलपुर, मध्यप्रदेश को सुशीला नायर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि प्रसून लतांत, दिल्ली, डॉ. सोम शेखर, उत्तराखंड, कुमार कृष्णन, बिहार, प्रियंका, बिहार, संतोष कुमार सिंह, दिल्ली, संभू कुमार, झारखंड, विनोद रोहिल्ला, हरियाणा, पवन कुमार,हरियाणा, धर्मेन्द्र उपाध्याय, बिहार, विवेक कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश, आशुतोष कुमार सिंह, बिहार और स्व. अशोक प्रियदर्शी (मरणोपरांत), दिल्ली को स्वस्थ भारत यात्री सम्मान के साथ सम्मानित किया गया. इनके साथ ही देबाशीष मजूमदार, त्रिपुरा, केशव आचार्य,चेन्नई, अल्का अग्रवाल सिगतिया, मुंबई, विनित कुमार झा, जबलपुर, पंकज पाठक, रांची, संदीप पांडेय, पटना, अभिषेक कुमार (दिल्ली), डॉ. एन.के.आनंद, बिहार, डॉ. गणेश राख, पुणे, बी.एन.शिन्दे, कर्नाटक, अतुल मोहन सिंह, लखनऊ, . सरोज सुमन, मुंबई, अमित त्यागी, उत्तर प्रदेश, देवेन्द्र माधोपुर, राजस्थान, सचिन अरोड़ा, कपूरथला, पंजाब, अमित कुमार, दिल्ली, शिवकरण मील, राजस्थान, रिजवान रज़ा, दिल्ली, नलिनी रंजन, दिल्ली, डॉ. विवेक अग्रवाल, कोलकाता, मणिशंकर, दिल्ली, समर मंडलोई, इंदौर, संजीव कुमार, दिल्ली, संजय बेंगाणी, गुजरात, पंचदेव शुक्ल (दिल्ली) और पुष्कर शर्मा (नोएडा, यूपी) को स्वस्थ भारत सारथी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here