अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को:डॉ. हरीश भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में आज एक विशेष मीटिंग का आयोजन जिला आयुर्वेद और यूनानी ऑफिसर डॉक्टर भूपिंदर कौर मुख्य नोडल ऑफिसर की देखरेख में किया गया। जिसमें 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के संबंध में विशेष ड्यूटी लगाई गई। होशियारपुर जिला स्तरीय प्रोग्राम में नोडल ऑफिसर डॉ. हरीश भाटिया आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर इस पूरे कार्यक्रम का प्रबंध देखेंगे। डॉक्टर कामिनी देवी आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर अमृत पाल सिंह उप वैद्य योग गुरु सुरेंद्र कुमार और रामचंद्र योग गुरु पतंजलि से और डॉक्टर मनजिंदर सेठी आर्ट ऑफ लिविंग से लगाए गए जो कि यहां योग की विभिन्न मुद्राओं को करवाएंगे इसी तरह से केंद्रीय विद्यालय गज भुंगा डॉ अरुण आर्युवेदिक मेडिकल ऑफिसर नोडल ऑफिसर लगाया गया वहां पर योग गुरु डॉक्टर बरजिंदर सिंह योग गुरु राजन वर्मा और योग गुरु समृति शैली योग करवाएंगे उनके साथ प्रतीक शर्मा और सुनीता रानी बैठने का प्रबंध करेंगे। बीएसएफ खड़का में नोडल ऑफिसर डॉक्टर रुपिंदर प्रीत सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर लगाया गया जो कि योग के संबंध में बताएंगे और डॉ. ऋतु चौधरी डॉक्टर सुभाष शर्मा डॉक्टर सौरव शर्मा योग की विभिन्न मुद्राओं को करवाएंगे वहां पर बीएसएफ कमांडिंग ऑफिसर सुखमिदर जीत सिंह मंड जी की सरपरस्ती में होगा और इस इस योग दिवस पर मेडिसन पौधों का भी स्टॉल लगाया जाएगा वहां से कोई भी फ्री पौधा अपने घर लेकर जा सकता है और कहीं पर भी वह देखो लगा सकता है इसके अलावा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा की प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इसमें 6 और स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

Advertisements

जिसमें से आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से पतंजलि की तरफ से आर्य भती डिपार्टमेंट की ओर से ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जोर से जुड़े क्योंकि इसका एक ही उद्देश्य है करें योग रहें निरोग वरिष्ठ के साथ इसमें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के बच्चे भी शामिल होंगे और पीआरटीसी जहान खेला से 300 जवान और गवर्नमेंट कॉलेज होशियारपुर की ओर से 50 विद्यार्थी डीएवी स्कूल होशियारपुर की ओर से 50 विद्यार्थी एस टी कॉलेज फॉर नर्सिंग से 50 विद्यार्थी श्रीमती उर्मिला देवी आयुर्वैदिक कॉलेज से 50 विद्यार्थी नेहरू युवा केंद्र की ओर से 100 स्वयंसेवी एनसीसी की ओर से 50 कैडेट और उसके अलावा बहुत से स्कूलों से विद्यार्थी भी इसमें शामिल होंगे इन सबके लिए रिफ्रेशमेंट का भी विशेष प्रबंध किया जाएगा और पीने के लिए स्वच्छ जल की भी व्यवस्था होगी स्टेज सेक्रेटरी की जिम्मेदारी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रमोद शर्मा निभाएंगे यह सारा कार्यक्रम मान योग डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर श्री संदीप हंस जी और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप कुमार जी और जिले के एसएसपी सरताज चहल जी की सरपरस्ती में होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here