एडीसी ने जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के गर्वनिंग काउंसलिंग के सदस्यों के साथ की बैठक

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास)-कम- सी.ई.ओ. जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो दरबारा सिंह की अध्यक्षता में आज जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो(डी.बी.ई.ई) के गर्वनिंग काउंसलिंग के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह ने ए.डी.सी को जिला रोजगार ब्यूरो की गतिविधियों से परिचित करवाया। इस दौरान उनके ध्यान में लाया गया कि बेरोजगार प्रार्थियों को अलग-अलग विभागों की स्कीमों की जानकारी संबंधी लाइन विभागों के अधिकारियों के  डी.बी.ई.ई. में बैठने के अलावा उनके विभागों की स्कीमों की जानकारी डिसप्ले करना बहुत जरुरी है।

Advertisements

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोस्टर के मुताबिक संबंधित अधिकारी डी.बी.ई.ई. में जरुर बैठे व विभागों की स्कीमों से संबंधित स्टैंडियां, फ्लैक्स बनाकर डी.बी.ई.ई. में डिसप्ले करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र को हिदायत दी कि प्राईवेट संस्थानों से पोस्टें प्राप्त कर डी.बी.ई.ई. को इसकी सूचना दी जाए ताकि बेरोजगार प्रार्थियों को नौकरियां देने के प्रयास किए जा सकें। इसके अलावा उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय से आए प्रतिनिधियों को प्राईवेट अस्पतालों की ओर से पद प्राप्त कर डी.बी.ई.ई. को सूचित करने के लिए कहा। उन्होंने समूह अधिकारियों को कहा कि जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की डी.बी.ई.ई आनलाइन मोबाइल एप डाउनलोड करने संबंधी सूचना हर विभाग अपने डिसप्ले बोर्ड पर दिखाए ताकि बेरोजगार प्रार्थियों को इस एप का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।

बैठक के दौरान प्लेसमेंट अधिकारी राकेश कुमार, फंक्शनल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र पूजा, प्रिंसिपल सरकारी बहुतकनीकी कालेज रचना कौर, एल.डी.एम. तरसेम सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डेयरी विकास हरविंदर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर बागवानी जसविंदर सिंह, जिला मैनेजर बैकफिंको राज कुमार, आर.सेटी मैनेजर रजिंदर कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं दविंदर कुमार, मछली पालन विभाग के सहायक डायरेक्टर रोहित बांसल, एस.सी कार्पोरेशन के ए.डी.एम. कुलदीप सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here