यूवकों ने रील बनाकर डालने के चक्कर में बस्ती गुजां में रात के समय पेड़ो को लगाई आग

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अभिषेक कुमार। पंजाबसोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रील बनाकर डालने के चस्के में युवकों ने जालंधर की बस्ती गुजां में रात के समय पेड़ों को आग लगा दी। जब धुआं लोगों के घरों में घुसा तो वह बाहर निकले। घटनास्थल पर गए तो वहां पर रील बना रहे 3 युवक लोगों को देखकर भाग खड़े हुए। तीनों एक एक्टिवा स्कूटर पर भागे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि युवकों ने बस्ती गुजां में गोबिंदर नहर के पास खाली पड़ी जमीन पर लगे पेड़ों के बीच कचरा इकट्ठा करके उसमें आग लगा दी।

Advertisements

इसके बाद एक लड़का एक्ट कर रहा था और दो उसकी मोबाइल से रील बना रहे थे। रील बनाते वक्त युवकों ने देखा कि उनकी तरफ कुछ लोग आ रहे हैं।लोगों को देखकर वह स्कूटर पर सवार होकर भाग निकले। लोगों ने बताया कि जो युवक आग लगाकर वीडियो रील बना रहे थे, वह उनके मोहल्ले के नहीं लग रहे थे। लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पहले अपने स्तर पर प्रयास किए, लेकिन आग जब नहीं बुझी तो फायर ब्रिगेड को सूचित किया।मौके पर आकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पानी की बौछारें मार कर उन्हें शांत किया। लोगों का कहना है कि गोबिंद नगर के आसपास आग लगती है तो धुआं सीधा लोगों के घरों में पहुंच जाता है। लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो जाती है। इस आग का भी तभी पता चला, जब घरों में धुंआ पहुंचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here