गोट पॉक्स दवा के 1,67,000 और डोज़ कल पहुँचेंगे पंजाब: लालजीत सिंह भुल्लर

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज यहाँ बताया कि लम्पी स्किन बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार निरंतर जी-जान से प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि गोट पॉक्स दवा के 1,67,000 और डोज़ की दूसरी खेप कल सुबह (9 अगस्त) को हवाई जहाज़ के द्वारा अहमदाबाद से पंजाब पहुँचेगी। उन्होंने बताया कि यह दवा भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान इज्ज़़त नगर (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रमाणित है, जो 9 अगस्त, 2022 की सुबह तक चंडीगढ़ पहुँच जाएगी।  

Advertisements

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों को हिदायत की गई है कि उसी दिन शाम से पहले-पहले यह दवा हर हाल में राज्य के सभी ज़िलों और बीमारी से प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचाई जाए, ताकि सेहतमंद पशुओं को सक्रमण से पहले ही बचाया जा सके। बता दें कि इससे पहले बीते कल सरकार द्वारा गोट पॉक्स दवा के 66,666 डोज़ समूह ज़िलों में बाँटी जा चुकी हैं। सरकार द्वारा यह दवा सेहतमंद पशुओं को बिल्कुल मुफ़्त लगाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here