पीएसईबी ने जारी किए 8वीं, 12वीं के नतीजे, 8वीं के 98.31% और 12वीं के 93.04% छात्र पास

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने  8वीं, 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल पीएसईबी 12वीं की परीक्षा का पास प्रतिशत 93.04 रहा है। वहीं 12वीं में 1.04% छात्र फेल हुए हैं। पीएसईबी बोर्ड 8वीं का कुल पास प्रतिशत 98.31 प्रतिशत रहा है। पीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा में बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना के एकमप्रीत ने टॉप किया है। पीएसईबी 8वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में गर्वनमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हरनूरप्रीत कौर और भाई रूपा ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में टॉप किया है। न्यू फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर की गुरलीन कौर 99.67 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर रहीं।

Advertisements

गवर्नमेंट एलिमेंट्री स्कूल, रतोके, संगरूर के अरमानदीप सिंह पीएसईबी कक्षा 8वीं की परीक्षा में 99.5 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में तीसरे स्थान हासिल किया है। पीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा में बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना के एकमप्रीत सिंह ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। रवि उदय सिंह दूसरे स्थान पर हैं। बठिंडा के मेरिटोरियस स्कूल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र अश्विनी को 99.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। जेंडर वाइज पास प्रतिशत लड़कियों का पास प्रतिशत 95.74 प्रतिशत जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.74 प्रतिशत रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here