अर्धनारीश्वर रूप में शिव भगवान समाज को देते हैं संदेश: साध्वी जयंती भारती

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं समूह नगर निवासियों द्वारा पांच दिवसीय भगवान शिव कथा कार्यक्रम के तीसरे दिवस में परम पूजनीय सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की परम शिष्या साध्वी सुश्री जयंती भारती जी ने बताया कि जब देवी सत्ती स्वयं को योग अग्नि द्वारा दक्ष के यज्ञ में भस्मीभूत करती हैं तो अंतिम समय में प्रार्थना करती हैं की हे शिव शम्भू ! अगले जन्म आपको ही पाऊं इसी मांग के तहत वो पार्वती जी के रूप में जन्म लेकर अपनी अधूरी भक्ति को पूर्ण करती हैं और हमेशा के लिए शिवमय हो जाती है। आगे साध्वी जी ने नारी सशक्तिकरण पर कहा कि नारी शक्ति है, परंतु जब तक वह अपनी आत्मा को जान अपनी शक्तियों को प्रकट नहीं कर लेती तब तक ना तो अपना कल्याण कर सकती है और ना ही समाज का। अर्धनारीश्वर रूप में शिव भगवान समाज को संदेश देते हैं कि नारी को सम्मानीय दर्जा दो। जो समाज नारी का सम्मान नहीं कर सकता वह कभी उन्नति के शिखरों को नहीं छू सकता। जैसे शिव का संग कर देवी पार्वती के जीवन का अमंगल मंगल में बदल गया। ऐसे ही प्रभु के ध्यान और भक्ति से हर मानव के जीवन के दोष और चिंताए आनंद में परिवर्तित हो पाएंगे। इसीलिए संतों की शरण में कदम बढ़ाए और प्रभु का दर्शन पाए।

Advertisements

आगे साध्वी जी ने बताया कि कैसे गौमाता हमारे विश्व के लिए लाभकारी है और उन्होंने बताया कि गौ माता से प्राप्त पंचगव्य किस तरह से हमें बहुत सी बीमारियों से निरोग रखती है इसी तरह गौ से प्राप्त गौमूत्र बहुत सी भयंकर बीमारियों से लडऩे में हमारी मदद करता है और साध्वी जी और उनके साथ उनकी भजन मंडली ने बहुत ही सुंदर भजन ‘ उठो भारत वासियों जानो अपनी संस्कृति को’ का गायन कर सभी श्रद्धालुओं को अपनी संस्कृति से जुडऩे के लिए प्रेरित किया और अंत में प्रभु की पावन श्री आरती के साथ कथा को विश्राम दिया गया । प्रभु की श्री आरती में विशेष रुप से स्वामी सज्जनानंद जी ,साध्वी रुकमणी भारती जी, विकास मनकोटिया जी मनकोटिया फार्म से, कृष्ण जी व्यापारी, विवेक जैन अपनी धर्म पत्नी एक्स्ट्रा स्मार्ट किड्ज, संजीव जी, नरेंद्र पप्पी जी लंबरदार,जगन्नाथ जी सरपंच, दिनेश कुमार जी, तरसेम जी सरपंच, पार्षद हरमिंदर कौर, राजेश कुमार और शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here