जिला स्तरीय शिक्षक उत्सव 2022 में शिक्षकों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। स्कूली शिक्षा को अधिक रोचक और प्रभावी बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) होशियारपुर के नेतृत्व में पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब द्वारा  सरकारी  सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर में टीचर फेस्ट 2022 का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 210 प्रखंडों में प्रथम स्थान प्राप्त अध्यापकों ने  भाग लिया।  गुरशरण सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) होशियारपुर ने शिक्षक उत्सव में शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत मॉडल और किस्मों का मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा अपने विषय को अधिक प्रभावी और अर्थपूर्ण बनाने का सराहनीय प्रयास किया गया है और इस प्रतियोगिता के विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. धीरज वशिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) होशियारपुर ने कहा कि स्कूली शिक्षा में इस तरह के नवीन विचार और तकनीक समय की जरूरत है और यह प्रतिभा टीचर फेस्ट के माध्यम से सामने आई है।

Advertisements


अतिथियों का स्वागत प्रिंसिपल चंद्रमोहन वर्मा ने किया। सुखविंदर सिंह डी. एम. विज्ञान, नरेश कुमार डी. एम गणित, योद्धा मल्ल  डी. एम अंग्रेजी, डॉ. अरमनप्रीत डी. एम पंजाबी, कुलदीप सिंह डी. एम.  हिंदी, इंद्रपाल सिंह डी. एम कम्प्यूटर आदि उपस्थित थे। निर्णायक पैनल में प्रिंसिपल राजन अरोड़ा शेरगढ़, अमनदीप शर्मा सरहाला, चरण सिंह अजोवाल, राशपाल कौर डफर, डिंपी शर्मा चब्बेवाल, कृपाल सिंह पद्दी सुरा सिंह, रणदीप सिंह गेरा, विनय कुमार शर्मा संसारपुर, मृदुला शर्मा पलाही शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here